बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: गोवासा गांव की पानी टंकी से सप्लाई बंद, ग्रामीण परेशान - नवादा में पानी को परेशान लोग

नवादा के नरहट प्रखंड के सैदापुर गोवासा गांव में पानी टंकी खराब हो गई है. इससे कई लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.

पानी टंकी के समक्ष स्थानीय निवासी
पानी टंकी के समक्ष स्थानीय निवासी

By

Published : Dec 19, 2020, 11:26 PM IST

नवादा: जिले के नरहट प्रखंड अन्तर्गत सैदापुर पंचायत के गोवासा गांव में लगी पानी की टंकी खराब हो जाने के कारण गांव में पानी सप्लाई बंद हो गया है. जिससे ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी बीते 5 दिनों से खराब है.

पानी टंकी के समक्ष स्थानीय निवासी

पानी के लिए भटक रहे हैं लोग

पानी सप्लाई बंद होने के कारण गांव के लोगों के बीच पेयजल की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण इस ठंड में सुबह-शाम पानी के लिए भटक रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जमीन के नीचे पथरीला जगह होने के कारण पानी नहीं है. जिसके कारण गांव में चापाकल की संख्या नहीं के बराबर है.

एक परियोजना के अंतर्गत लगी थी पानी टंकी

बताते चलें कि ग्रामीणों के सुविधा को देखते हुए नीर निर्मल परियोजना अंतर्गत पानी टंकी बनाई गई थी. जो अब खराब हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि इस टंकी में ऑपरेटर भी नहीं रहता है. गांव का ही कोई व्यक्ति इसे ऑपरेट करता है. ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग से खराब पानी टंकी को जल्द मरम्मत करा कर बंद पानी की सप्लाई को अविलंब चालू कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details