नवादा:जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित हंडिया गांव का प्राचीन व ऐतिहासिक सूर्य मंदिर काफी प्रसिद्ध है. ऐसी मान्यता है कि मंदिर प्रांगण में स्थित सरोवर में पांच रविवार स्नान करने से कुष्ठ व्याधि से मुक्ति मिलती है. लोग यहां संतान प्राप्ति की कामना भी करते हैं. इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. यहां छठ के अवसर पर कई राज्यों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते हैं और भगवान सूर्य की पूजा अर्चना करते हैं.
किंगवदंतियों का कहना है कि द्वापरकाल में सम्राट जरासंध की पुत्री राजकुमारी धन्यावती यहां स्थित सरोवर में स्नान करती थी. वहां से मां भगवती की पूजा अर्चना कर धनिया की पहाड़ी पर जाती थीं जहां भगवान गौरी शंकर पर जलाभिषेक कर तत्कालीन मगध की राजधानी राजगृह आती थी. वो जिस मां भगवती की पूजा अर्चना करने जाती थी उसे वर्तमान में देवी स्थान के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि जो भी भगवान सूर्य की पूजा कर मां भगवती की पूजा करते हैं उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
पौराणिक कथाओं से जुड़ा है सूर्य मंदिर का इतिहास
स्थानीय लोगों की मानें तो इस मंदिर का निर्माण जरासंध ने करवाया था. वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जाता है प्रभु श्री कृष्ण के पुत्र साम्ब को गोपियों ने भ्रमवश श्रीकृष्ण मान लिया था. वह भी अपनी बिना पहचान बताएं गोपियों की रासलीला में शामिल हो गए. इसे देख भगवान श्री कृष्ण साम्ब पर क्रोधित हो गये और उन्हें श्राप दे दिया जिससे उन्हें कुष्ठ हो गया. साम्ब ने श्री कृष्ण से माफी मांगी तो उन्होंने 12 सूर्य मंदिर निर्माण कराने को कहा जिनमें से एक हंडिया का भी मंदिर है.
छठ घाटों की साफ-सफाई करते ग्रामीण प्रशासन की उदासीनता
छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई की जिम्मा खुद ग्रामीण ही उठाते हैं. छठव्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाता है. लेकिन प्रशासन की उदासीन रवैये के कारण यहां को लोगों में मायूसी है. इनका कहना है कि यदि प्रशासन इस ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के सौदर्यीकरण की ओर ध्यान दे दे तो इसे तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है.