नवादा: बिहार में टीवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति को लेकर एक अलग ही क्रेज है. राज्य के अलग-अलग जिलों से हर साल कोई ना कोई कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठता है. इस बार वह नंबर नवादा के सुजित कुमार का लगा है.
अच्छी खासी रकम जीती:दरअसल, जिले के रोह बाजार के श्रृंगार गली निवासी सुजित कुमार केबीसी 16 के लिए चयनित हुए थे. वह पहली बार चयनित हुए और हॉट सीट तक जा पहुंचे. फिलहाल उन्होंने कितना राशि जीती यह तो नहीं बताया. लेकिन इतना जरूर बताया कि उन्होंने पूरी शूटिंग के दौरान "फूल इंज्वॉय" किया. सदी के महानायक के सामने और पास में बैठा था. यह पल काफी रोमांचित रहा. दीपावली पर प्रसारण को लेकर शूटिंग हो रही थी, ऐसे में जबरदस्त तरीके से पूरी शूटिंग हुई.
"केबीसी में जाने पर काफी खुशी हुई है. सदी के महानायक के सामने बैठना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मेरा पूरा एपसोड धनतेरस के लिए टीवी पर आएगा. मैंने यहां से अच्छी खासी रकम जीती है. मैं पिछले 7 साल से यहां आने का प्रयास कर रहा था. इस साल जाकर मुझे सफलता मिली है." - सुजित कुमार, केबीसी कंटेस्टेंट