बिहार

bihar

ETV Bharat / state

KBC के हॉट सीट पर पहुंचा नवादा का लाल सुजीत, धनतेरस पर धन की होगी बरसात, बोले- सदी के महानायक के सामने बैठना मेरा सौभाग्य - नवादा न्यूज

Nawada Sujit reached the hot seat of KBC: चर्चित और लोकप्रिय टीवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के हॉट सीट पर नवादा का एक और लाल पहुंच गया है. अच्छी खासी राशि भी जीतने में कामयाब रहे हैं. शूटिंग का प्रसारण आज धनतेरस की रात 9 बजे से 10:30 बजे तक होगा.

Sujit of Nawada reached the hot seat of KBC
Sujit of Nawada reached the hot seat of KBC

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 7:25 PM IST

नवादा: बिहार में टीवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति को लेकर एक अलग ही क्रेज है. राज्य के अलग-अलग जिलों से हर साल कोई ना कोई कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठता है. इस बार वह नंबर नवादा के सुजित कुमार का लगा है.

अच्छी खासी रकम जीती:दरअसल, जिले के रोह बाजार के श्रृंगार गली निवासी सुजित कुमार केबीसी 16 के लिए चयनित हुए थे. वह पहली बार चयनित हुए और हॉट सीट तक जा पहुंचे. फिलहाल उन्होंने कितना राशि जीती यह तो नहीं बताया. लेकिन इतना जरूर बताया कि उन्होंने पूरी शूटिंग के दौरान "फूल इंज्वॉय" किया. सदी के महानायक के सामने और पास में बैठा था. यह पल काफी रोमांचित रहा. दीपावली पर प्रसारण को लेकर शूटिंग हो रही थी, ऐसे में जबरदस्त तरीके से पूरी शूटिंग हुई.

"केबीसी में जाने पर काफी खुशी हुई है. सदी के महानायक के सामने बैठना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मेरा पूरा एपसोड धनतेरस के लिए टीवी पर आएगा. मैंने यहां से अच्छी खासी रकम जीती है. मैं पिछले 7 साल से यहां आने का प्रयास कर रहा था. इस साल जाकर मुझे सफलता मिली है." - सुजित कुमार, केबीसी कंटेस्टेंट

2015 से कर रहे थे प्रयास: उन्होंने बताया कि वह साल 2015 से ही केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रहे थे. इस साल उन्हें यह कामयाबी मिली. उनके पूरे एपिसोड की शूटिंग 4 नवंबर को हुई. इसका प्रसारण आज रात 9 बजे से 10:30 बजे तक सोनी चैनल पर होगा. उन्होंने कहा कि आज धनतेरस का दिन है. हमारी शूटिंग के प्रसारण के लिए इसी दिन का चयन किया गया है.

कोचिंग टीचर रहे हैं सुजीत:केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचे नवादा के सुजीत कोचिंग टीचर रहे हैं, जिनकी उम्र 29 साल है. जीके- जीएस के टीचर के रूप में "मोदी सर" के रूप में नवादा में जाने जाते हैं. फिलहाल पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.

पिछले साल नवादा के रजत पहुंचे थे: बता दें कि पिछले साल नवादा के होनहार रजत ने केबीसी में अपनी एंट्री मारी थी. उन्होंने भी अच्छा परफॉर्म किया था. साथ ही वहां से 6 लाख 40 हजार रुपए जीते थे. इस वर्ष सुजीत वहां तक पहुंचने में कामयाब रहे.

इसे भी पढ़े- Amitabh Bachchan ने की छपरा के रोटी बैंक की तारीफ, कहा- 'यह नेक काम हमेशा चलते रहना चाहिए'

ABOUT THE AUTHOR

...view details