नवादा:बिहार के नवादा में गंगाउद्वह परियोजनाका सफल ट्रायल (Successful Trial of Ganga Udvah Project) हुआ. नवादा जिले के मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन गंगाजल उद्वह योजना का सफल ट्रायल के बाद मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पहुंचे. नवादा के मोतनाजे गांव में जहां पर उन्होंने गंगाउद्वह परियोजना का जायजा लिया. इस योजना से क्षेत्र में जल संकट का समाधान होगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्वह योजना का सफल ट्रायल होने के बाद, 190 किमी लंबे पाइपलाइन के जरिए यहां तक जल पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें-बाढ़: गंगा उद्वह परियोजना का CM नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन
गंगा उद्वह परियोजना का हुआ सफल ट्रायल:गंगाजल उद्वह परियोजना का ट्रायल सफल होने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई. बिहार के गया और नालंदा जिले के जल संकट के समाधान के लिए गंगा उद्वह परियोजना के तहत 190 किमी पाइपलाइन के जरिए गंगा नदी का पानी मोकामा के हाथीदह से नवादा तक पहुंचाने का ट्रायल सफल रहा. इस योजना के तहत गंगा जल को गया तक लाया जाएगा.
गंगाजल उद्वह परियोजना से मिलेगा शुद्ध जल:शनिवार को नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन गंगाजल उद्वह परियोजना का ट्रायल कराया गया. ट्रायल पूरी तरह सफल रहा और पाइपलाइन के जरिए पटना जिले के हाथीदह से गंगा का पानी नालंदा होते हुए नवादा के मोतनाजे पहुंचा. सीएम नीतीश कुमार ने मोतनाजे पहुंच कर परियोजना के कार्यों के साथ-साथ क्लोरिन हाउस, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों से कार्यान्वित होने वाले योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया.
'असल काम जो होगा वो बरसात के समय में ही होगा. हमलोगों ने चार महीने तय किया है. वहां से पानी लेंगे यहां पर, यहां से तीन जगहों पर पानी जाएगा.और वहां पर पानी साफ किया जाएगा और वहां से शुद्ध जल सबको मिलेगा. एक-एक घर में जाएगा. ये पहले से सब तय है. उसके लिए काफी बार हम मीटिंग कर चुके हैं. पर आज जो हम आए हैं. ये तो देख लिए यहां तक आने की स्थिति हो गई है. अभी हम जाकर देखेंगे की हम जो चाह रहे हैं. इसी साल हम इसे शुरू तो करे दें. वहां से इसे लाकर लोगों को सप्लाई करने का. तो कहां पर पहले ले जाएंगे पानी को और वहां से पानी को डिस्ट्रीब्यूट जो पानी को करना है. उसको भी हमलोग देखेंगे. यहां वाला काम तो अनेक बार देख चुके हैं. जुलाई महीने में परियोजना को चालू कर दिया जाएगा. इस परियोजना से आम लोगों को शुद्ध जल मुहैया कराया जाएगा.'- नीतीश कुमार, सीएम
परियोजना के तहत सबको मिलेगा शुद्ध जल:परियोजना के तहत फिल्टर हाउस, यूटिलिटी बिल्डिंग, कैरली फ्लोक्कुलेटर, केमिकल हाउस, फ्लोरिन हाउस, स्लैग बेल, वाश वाटर टैंक आदि का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. इस योजना से नवादा जिले को भी जल की आपूर्ति की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली अभियान के तहत यह योजना गया, बोधगया और राजगीर जैसे शहरों को पेयजल मुहैया कराएगी. इस स्कीम के पहले चरण का बजट 2836 करोड़ रुपये है और इससे गया को 43 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) और राजगीर को सात एमसीएम पानी मुहैया कराया जाएगा. दिसंबर 2019 में कैबिनेट ने इस योजना की मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ें-सितंबर तक गया और राजगीर में पहुंचा दिया जाएगा गंगा का पानी: संजय झा
ये भी पढ़ें-आज गंगा उद्भव योजना का जायजा लेंगे CM नीतीश, राजगीर-गया और नवादा में कार्य प्रगति का करेंगे निरीक्षण
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP