नवादा: सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना के जरिए लोगों तक स्वच्छ पानी पहुंचाया जा रहा है. वहीं, जिले में नल जल योजना पर चोरों की नजर है. मेसकौर प्रखण्ड अंतर्गत तेतरिया पंचायत के दिमकी बिगहा ग्राम के वार्ड संख्या 2 में बन रहे बोरिंग के अंदर डाले गए समरसेबल की चोरों ने देर रात चोरी कर ली.
नवादाः उद्घाटन से पहले ही नल-जल योजना के लिए लगे मोटर पंपसेट ले उड़े चोर - water scheme
हर घर नल जल योजना के लिए बोरिंग की जा रही थी, जिसमें 160 फीट पाइप डाला गया. पंप सेट चालू होने से पहले ही चोर देर रात पंप सेट ले उड़े.
सात निश्चय योजना के अन्तर्गत नल-जल योजना के लिए 300 फीट गहराई वाली बोरिंग के अंदर 160 फीट पाईप डाली गई थी. वहीं, देर रात चोर समरसेबल की चोरी कर ली. वार्ड सदस्य हरि चौहान ने बताया कि सुबह में उन्होंने देखा कि बोरिंग से पाईप निकलकर इधर-उधर बिखरा पड़ा है. पीएचईडी ठेकेदार संजय कुमार को फोन कर इसकी सूचना दी. सूचना पाकर संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.
पूरे गांव में बिछ चुकी है पाईप लाइन
संजय कुमार ने बताया कि मेसकौर थाना प्रभारी नीरज कुमार को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि समरसेबल के साथ, 2 स्टार्टर, तार भी चोर ले गए. करीब 65 हजार रुपये की सामग्री चोरी की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव में पाईप लाइन बिछाई जा चुकी है. कुछ दिन में ही पानी की सप्लाई शुरू करनी है. लेकिन उससे पहले ही समरसेबल की चोरी हो गई.