बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: स्नातक में नामांकन नहीं होने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन - छात्रों ने प्रदर्शन किया

छात्रों का कहना है कि हमारे पास दो ही रास्ता है या तो पढ़ाई छोड़ दें या फिर आत्महत्या कर लें. छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, हम प्रदर्शन करते रहेंगे.

नामांकन नहीं होने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 28, 2019, 4:01 PM IST

नवादा:कॉलेजों केऑन लाइन आवेदन लेने के बावजूद 10 हजार से ज्यादा छात्र स्नातक में नामांकन से वंचित हैं. इससे नाराजछात्रों ने शनिवार को प्रदर्शन किया, छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप था कि आवेदन लेने के बावजूद उन्हे नामांकन से वंचित किया गया है. छात्रों ने प्रजातंत्र चौक को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते छात्र

छात्र हैं नामांकन से वंचित
छात्रों का आरोप है कि बीए पार्ट-1 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था. लेकिन अभी तक नामांकन नहीं किया गया है. जिससे 10 हजार से ज्यादा छात्र नामांकन से वंचित हैं. वहीं, विभागीय अधिकारियों से लेकर शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. छात्र सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर भड़के हुए हैं. छात्रों की मांग है कि उनका नामांकन जल्द से जल्द किया जाए.

नामांकन नहीं होने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
छात्रों का कहना है कि हमारे पास दो ही रास्ता है या तो पढ़ाई छोड़ दें या फिर आत्महत्या कर लें. छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, हम प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने अपनी विभिन्न मांगो के साथ सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होने की वजह से आवागमन में काफी परेशानी हुई. हालांकि आक्रोशित छात्रों को प्रशासन की तरफ से समझाने का पूरा प्रयास किया गया. लेकिन छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details