नवादा: बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके से इंटर का परीक्षार्थी 3 दिनों से लापता (Student Missing From Nawada After Intermediate Exam) है. एसएन सिन्हा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को छात्र परीक्षा देने पहुंचा था. परीक्षा के बाद छात्र अपने घर वापस नहीं लौटा. परिजनों की ओर से हर तरफ खोजबीन के बाद भी छात्र के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने वारिसलीगंज थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, माफी निवासी जागो महतो का 18 वर्षीय पुत्र नीतीश भारद्वाज मंगलवार को इंटर की परीक्षा में शामिल होने एसएन सिन्हा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर अपने भाई के साथ गया था. परीक्षा समाप्ति के बाद छात्र अपने घर माफी नहीं लौटा. परिवार वालों एवं उसके साथियों से भी नीतीश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.
परिजनों ने बताया कि नीतीश नवादा में रहकर केएलएस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई करता था. परिजनों ने बताया हमारा किसी से कोई विवाद नहीं है. नीतीश के गुमशुदगी के बाद परिजनों की चिंता बढ़ने लगी. मामले में वारिसलीगंज पुलिस की ओर से तकनीकि आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस परीक्षा केंद्र और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है.