नवादा: बिहार के नवादा में नदी घाटों से बालू चोरी का काम जारी है. बालू चोरी कर ट्रैक्टर के माध्यम से हर जगह कम दामों में गिराया जा रहा, जिस पर खनन विभाग की नजर नहीं है. बालू चोरी की आपाधापी में ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में निकलते है. जिससे अक्सर दुर्घटना हो रही है. इसी कड़ी में शनिवार को साइकिल से ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रहे बच्चे को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया है. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
साइकिल से घर जा रहा था बालक:यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाटी गांव के पास हुई है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थानाक्षेत्र के नेया बेलदारी गांव निवासी सुबेलाल चौहान के 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. जो घर से ट्यूशन पढ़ने निकला था. बालक पढ़ाई कर वापस साइकिल से घर आ रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे बीच सड़क पर रौद दिया.
उग्र ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा-नारदीगंज पथ को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया हालांकि ड्राइवर फरार हो गया. घटना की सूचना पर सदर बीडीओ अंजनी कुमार और मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची है. अधिकारियों ने जाम हटाने को लेकर ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण ड्राइवर की गिरफ्तारी पर अड़े हैं और मुआवजे की मांग कर रहे है. फिलहाल सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है और लोग हंगामा कर रहे हैं.
नवादा में बालू चोरी कर भाग रहे ट्रैक्टर सवार ने छात्र को रौंदा, मौके पर ही मौत - नवादा में बालू चोरी
Road Accident In Nawada: नवादा में अवैध बालू खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बालू चोरी करके जा रहे ट्रक सवार ने एक छात्र को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Etv Bharat
Published : Nov 5, 2023, 10:21 AM IST