नवादा:आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 'समझो, समझाओ, देश बचाओ' जागरूकता यात्रा के तहत सोमवार को नवादा पहुंचे. जहां उन्होंने सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साफ कहा कि इससे सिर्फ मुसलमान भाइयों को ही नहीं, देश के गरीब-वंचितों का भी नुकसान होगा.
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपने समझो समझो देश बचाओ जागरूकता यात्रा के तहत सोमवार को नवादा जिले के प्रजातंत्र चौक पर पहुंचे. इस दौरान मंच पर उनके साथ रालोसपा के वरिष्ठ नेता फजल इमाम और भूदेव चौधरी समेत जिले के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. कुशवाहा ने सबसे पहले बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर सभा स्थल पर पहुंचकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस बात पर हम सब बहस में उलझ गए हैं इस बात की जरूरत नहीं थी.
'इन मुद्दों से भटकाया गया'
कुशवाहा ने कहा कि विमर्श इस बात पर होना चाहिए था कि नौजवानों को रोजगार कैसे मिले, किसान भाइयों को आमदनी कैसे दुगुनी हो और अस्पताल में लोगों अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे मिले. लेकिन अब हम लोग इस बात पर बहस करने को विवश हैं कि हम हिंदुस्तान के नागरिक हैं भी की नहीं.