नवादा:लोकसभा चुनाव के प्रचार के बाद राजद की स्टार प्रचारक राबड़ी देवी नवादा पहुंची थी. यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राबड़ी ने जातिगत वोट बैंक बटोरने के लिए सजायाफ्ता राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी को वोट देने की अपील की.
दुष्कर्म के दोषी राजबल्लभ के लिए राबड़ी की सहानुभूति, कहा- लालू की तरह उन्हें भी फंसाया गया - rjd
राबड़ी देवी ने कहा कि लालू यादव को साजिश के तहत रांची जेल में बंद हैं. हम महागठबंधन के लोग देश बचाने के लिए खड़े हैं. बिहार में तीन पार्टियों का गठबंधन है उसे भगाना है.
![दुष्कर्म के दोषी राजबल्लभ के लिए राबड़ी की सहानुभूति, कहा- लालू की तरह उन्हें भी फंसाया गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2908512-thumbnail-3x2-img.jpg)
गुरूवार को नवादा पहुंची पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों से मेरी अपील है कि विभा देवी को वोट देकर भारी मतों से जिताएं. उन्होंने कहा कि राजबल्लभ यादव को लोगों ने फंसा कर जेल भेजने का काम किया है. यादवों को बदनाम करने का काम किया है. आप विभा देवी को जिताने का काम करिएगा.
पटना पहुंचते ही विपक्ष पर हमला
वहीं, पटना पहुंचते ही राबड़ी ने कहा कि चुनाव प्रचार बहुत अच्छा रहा. तो वहीं उन्होंने इशारों-इशारों में एनडीए पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश और राज्य का माहौल ऐसा है कि सबलोग छोड़कर भाग रहे हैं. वहीं सारण लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चुप्पी साधी रखी.