नवादा: जिले के अकबरपुर प्रखंड अन्तर्गत आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में एसएसबी फतेहपुर कैंप के जवान ग्रामीणों के बीच पहुंचे. जहां उन्होंने 29वीं वाहिनी के कमाडेंट राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर कैंप लगाया. इसके बाद कंपनी कमांडर जयंत बोरा के नेतृत्व में ग्रामीणों को आपदा से बचाव का गुर सिखाया.
नवादा: SSB के जवानों ने लोगों को आपदा से बचाव के सिखाए गुर - कमाडेंट राजेश कुमार सिंह
एसएससी के जवान नक्सल विरोधी अभियान के अलावा सामाजिक कार्यक्रम में भी अपना अहम भूमिका निभाते रहे हैं. ऐसे में बुधवार को जवानों ने ग्रामीणों को आपदा से बचाव का गुर सिखाया.
भूकंप से बचाव की जानकारी
एसएसबी के जवानों ने बचाव की कला दिखाते हुए लोगों को भूकंप से बचाव की जानकारी दी. कंपनी कमाडेंट ने कहा कि एसएसबी अपने कार्यो के साथ सामाजिक कार्यो में भी अपनी भूमिका निभाते रही है. उन्होंने कहा कि मुसीबत के समय एसएसबी हमेशा मदद के लिए आगे रहती है और जब तक कोरोना काल रहेगा तब तक इसी तरह से जवान लोगों की मदद के लिए डटे रहेंगे.
इनकी रही मौजूदगी
बता दें कि एसएसबी कोरोना काल में खाद्य सामग्री के अलावा मास्क और सैनेटाइजर का भी वितरण कर जरूरतमदों को मदद पहुंचाने का काम किया है. इस मौके पर विद्यालय प्रधान अनीष कुमार, शिक्षक शैलेन्द्र कुमार और सुनीता कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.