नवादा: एसएसबी के जवानों ने मॉक ड्रिल प्रदर्शन कर एंटी टेररिज्म पर काबू पाया - एसएसबी के जवानों ने किया मॉक ड्रिल प्रदर्शन
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के इंटरमीडिएट विद्यालय में एसएसबी के जवानों ने एंटी टेररिज्म मॉक ड्रिल का अभ्यास किया. इस दौरान वहां पर उपस्थित दर्शकों ने एसएसबी जवानों का ताली बजाकर पुरजोर स्वागत किया.
नवादा: जिले के हिसुआ विधानसभा अन्तर्गत अकबरपुर प्रखंड के इंटरमीडिएट विद्यालय अकबरपुर में फतेहपुर स्थित 29 वाहिनी एसएसबी के जवानों ने एंटी टेररिज्म मॉक ड्रिल का अभ्यास किया. यह आयोजन कमांडेड राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर एसएसबी फतेहपुर कैंप के कंपनी इंचार्ज स्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया.
एसएसबी जवानों को ताली बजाकर किया गया स्वागत
इस कार्यक्रम में विद्यालय में छुपे हुए आतंकवादी को कैसे पकड़ना है, सबसे पहले उन्होंने उस विद्यालय के कमरे को अपने कब्जे में लिया. ग्रेनाइट बम जैसा धमाका किया और कई जवान कमरे के अंदर घुस कर छुपे हुए हैं. आतंकवादी में एक को मार गिराया और दूसरे को अपने कब्जे में लेकर रूम से बाहर निकला. रूम से बाहर निकलते वहां पर उपस्थित दर्शक दीर्घा में ग्रामीण एवं बच्चों के द्वारा एसएसबी जवानों का ताली बजाकर पुरजोर स्वागत किया.
कंपनी के इंचार्ज स्पेक्टर संतोष कुमार ने दी जानकारी
कंपनी के इंचार्ज स्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि एसएसबी के जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान के अलावा ग्रामीणों के बीच सुरक्षा का भावना पैदा करना व जरूरतमंदों के बीच मदद करना हमेशा आगे रहा है. इस मौके पर विशेष अतिथि के रुप में बलिया बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद कुमार मौजूद थे.