नवादा:बिहार के नवादा में दो एसचओ निलंबित (Two SHO Suspended in Nawada) कर दिए गए हैं.जिले के दो थानाध्यक्षों पर निलंबन की गाज गिरी है. नवादा एसपी डीएस सावलाराम (Nawada SP DS Savalaram) ने पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर और शाहपुर ओपी प्रभारी दिनेश प्रसाद को निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की गई है. पकरीबरावां थानाध्यक्ष के विरुद्ध कई शिकायतें थी, जिसके आलोक में कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की छापेमारी, थालपोश गांव से एक साथ 30 अपराधी गिरफ्तार
दो थानाध्यक्ष निलंबित:एसपी ने बताया कि शाहपुर ओपी प्रभारी के खिलाफ भी शिकायत आई थी. जिसकी जांच चल रही है. फलस्वरुप शाहपुर ओपी प्रभारी को भी निलंबित किया गया है. गौरतलब है कि पकरीबरावां में पांच वर्षीय बच्चे की अपहरण कर हत्या को लेकर आमजनों में थानाध्यक्ष के खिलाफ काफी आक्रोश था. लगातार यह मांग की जा रही थी कि थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए.