नवादा:बिहार के नवादा में एकसनकी दामाद (Son-in-law killed mother-in-law And Wife In Nawada) ने अपनी सास और पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. घटना सोमवार रात हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी की है. मृतकों की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सुधीर सिंह की पत्नी संगीता देवी और पुत्री मौसमी कुमारी के रुप में हुई है, जो प्रोफेसर कॉलोनी में किराए के एक मकान में रहती थीं. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंःपत्नी को विदा नहीं किया तो सनकी दामाद ने किया ससुर का मर्डर, साले को भी मारी गोली
पति पत्नी के बीच हमेशा होता था झगड़ाः आरोपी दामाद नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी विनोद सिंह का पुत्र शुभम कुमार बताया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार दामाद ने घटना को अंजाम तब दिया, जब मुहल्ले के लोग देवी मंदिर में चल रहे प्रवचन को सुन रहे थे. लोगों के अनुसार पति पत्नी के बीच हमेशा झड़प होती रहती थी. सोमवार को छोटा साला ही उसे घर लेकर आया और खुद बाजार चल गया. घर में कोई पुरुष नहीं था, तभी पति पत्नी में नोंकझोंक शुरू हुई , जिस पर पति शुभम अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने लगा.
ये भी पढ़ेंःसाली से शादी की जिद पर अड़ा जीजा, ससुर से बोला- 'नहीं हुआ विवाह तो सबको भून दूंगा'
बीच बचाव करने गई थी मांः इस दौरान शुभम ने ईंट से अपनी पत्नी पर वार कर दिया. बेटी की पिटाई होता देख मां बीच बचाव करने पहुंची. जिस पर सास को भी शुभम ने उसी ईंट से सिर पर मार दिया. घटना में दोनों मां बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतका मौसमी की एक तीन माह की पुत्री भी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है, हालांकि पति-पत्नी के बीच झगड़ा किस बात को लेकर था, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.