नवादा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार के साथ समाजसेवी भी अपने स्तर से लगे हुए हैं. जिले में शुक्रवार को आपसी भाईचारा का माहौल देखने को मिला. जहां, पुरानी बाजार स्थित मस्जिद में नमाजियों को मस्जिद में समाजसेवी कौशलेंद्र कुमार सिंह ने हैंडवाश से हाथ धुलवाकर कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया.
नवादा: समाजसेवी ने मस्जिद में नमाजियों को कराया हैंडवाश, भाईचारा का दिया संदेश - मस्जिद के बाहर जागरुकता अभियान
स्थानीय नमाजी नसीबुल हबीब ने बताया कि समाजसेवी कौशलेंद्र ने हैंडवाश कराकर कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने का अच्छा काम किया है. वहीं, शाहिद मुस्तफा ने कहा कि पहली बार यहां पर नमाज पढ़ने आया हूं. समाजसेवी संस्था की ओर से यहां पर हैंडवाश का व्यवस्था किया गया है. यह काफी अच्छा पहल है.
कोरोना वायरस के खतरे से मिलेगी निजात
मामले में स्थानीय नमाजी नसीबुल हबीब ने बताया कि समाजसेवी कौशलेंद्र ने हैंडवाश कराकर कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने का अच्छा काम किया है. वहीं, शाहिद मुस्तफा ने कहा कि पहली बार यहां पर नमाज पढ़ने आया हूं. समाजसेवी संस्था की ओर से यहां पर हैंडवाश का व्यवस्था किया गया है. यह काफी अच्छा पहल है. इससे स्वच्छता बढ़ेगी और कोरोना वायरस के खतरे से निजात मिलेगी.
'कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाना है मकसद'
समाजसेवी कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यहां पांच सौ से भी अधिक लोग शुक्रवार को नमाज पढ़ने आते हैं. जिस कारण काफी भीड़ होने की वजह से लोग एक मीटर की दूरी मेंटेन नहीं कर पाते हैं. ऐसे में लोगों में जागरुकता का प्रसार करना बहुत जरूरी हो गया. साथ ही उन्होंने बताया कि आगे भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाता रहेगा. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना से बचने के लिए मास्क उपयोग और हैंडवाश करना महत्पूर्ण माना गया है.