बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: समाजसेवी ने ड्यूटी पर तैनात कोरोना वॉरियर्स बिहार पुलिस के जवानों को किया सम्मानित

समाजसेवी पवन गुप्ता ने कहा कि पुलिस भी समाज का अंग है, जो अपने घर-परिवार की परवाह किए बगैर लगातार दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. इनकी वजह से ही हम और हमारा समाज सुरक्षित हैं.

Corona Warriors
Corona Warriors

By

Published : May 4, 2020, 11:34 PM IST

नवादा: कोरोना वायरस से इस जंग में मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभा रहे बिहार पुलिस के जवान कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं. इनको स्थानीय समाजसेवी पवन कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया. समाजसेवी ने हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर दिया साथ ही उन्हें माला पहना कर उनकी हौसलाफजाई की.

कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
पवन कुमार गुप्ता ने कहा जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वॉरियर्स पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर हौसलाफजाई की है, वैसे में हमारा भी दायित्व है कि हम अपने क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात वॉरियर्स की भी हौसलाफजाई कर सम्मानित करें. इसीलिए मैने भी इस तरह उनको सम्मानित किया.

पुलिस कर्मियों को दिए मास्क और सैनिटाइजर

'पुलिस भी समाज का अंग'
समाजसेवी पवन गुप्ता ने कहा कि पुलिस भी समाज का अंग है, जो अपने घर-परिवार की परवाह किए बगैर लगातार दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. इनकी वजह से ही हम और हमारा समाज सुरक्षित हैं. पवन गुप्ता के साथ ही समाजसेवी नवीन रविदास, श्रवण कुमार, संदीप साव ने भी सहयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details