नवादा :लॉकडाउनके कारण गरीबों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ गई है. ऐसे परिवारों की मदद के लिए हिसुआ कुर्मी टोला स्थित नानी बगीचा निवासी समाजसेवी विक्की कुमार ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है. विक्की कुमार ने हिसुआ नगर परिषद के वार्ड संख्या- 11 में राहत सामग्री का वितरण किया है.
इसे भी पढ़ें:मधुबनी: समाज सेवी ने उठाया प्रवासियों की मदद का बीड़ा, नेक कार्य में दे रहे योगदान
प्रत्येक परिवार को दिया गया राशन
इस मौके पर विक्की ने कहा कि इस महामारी को लेकर राज्य में लगे लॉकडाउन के कारण कई लोगों का रोजगार बंद है. कई परिवारों को दैनिक खर्चे के लिए पैसे नहीं है. रोज घर में चूल्हा जले इसकी भी व्यवस्था कई परिवारों को नहीं है . ऐसे में उन्होंने अपने सहयोगी साथियों के साथ ऐसे वंचित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए काम शुरू किया है. प्रत्येक परिवार को राहत पैकेज में आटा 2.5 किग्रा, चावल 2.5 किग्रा, आलू 2.5 किग्रा, सरसों तेल 500ग्राम, दाल500 ग्राम और नमक 500 ग्राम इत्यादी सामग्री दी गई है.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहे हैं समाजसेवी
सभी सक्षम लोगों को करनी चाहिए मदद
विक्की ने कहा कि इस कोरोना काल में सभी समाजसेवियों और सक्षम लोगों को गरीबों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए. इस मौके पर अवधेश राउत, विकास राउत, नीरज कुमार, विकाश यादव, स्माइली गौतम, बिट्टू पटेल, अभिषेक वर्मा नितिन कुमार, नविन चंद्रवंशी, रौशन कुमार और अंकित रावण आदि लोग उपस्थित थे.