नवादा : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया. हालांकि लंबे समय से लॉकडाउन के कारण गिरती अर्थव्यवस्था को देखते हुए सरकार ने इसमें ढील देते हुए अनलॉक प्रक्रिया शुरू किया. इसके बाद धीरे-धीरे सुनसान पड़े सड़कों पर भीड़ बढ़ने लगी. इसी के साथ ही शहर में जाम की समस्याएं भी बढ़ने लगी. आलम ये है कि जिले के प्रजातंत्र चौक, अस्पताल रोड और इंदिरा चौक सभी जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है.
सड़कों पर आए दिन लग रहा जाम वहीं शहर में बढ़ रही जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए गए. इसी क्रम में खुद एएसपी मुख्यालय ने वाहन चेकिंग और एएसपी अभियान, कुमार आलोक ने सड़क से अतिक्रमण हटाकर जाम से छुटकारा देने के लिए मोर्चा भी संभाला. बावजूद इसके शहर में जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है. हालांकि दफ्तरों में 33 प्रतिशत कर्मियों के काम करने की वजह से कार्यालय परिसर में बने पार्किंग में आमतौर पर पार्क होने वाले वाहनों की संख्या में काफी कमी देखी गई. लेकिन अब भी सड़कों पर बेतहाशा बढ़ रही भीड़ चिंता का विषय जरूर बनी हुई है.
सब्जी मार्केट में लगी भीड़ बसें बंद टेंपो-टोटो की मनमानी जारी
राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया है. जिसमें बताया गया कि इस दौरान 30 जुलाई वाले लॉकडाउन का आदेश ही प्रभावी रहेगा. जिसके अनुसार बसों के परिचालन पर रोक जारी रहेगी. वहीं छोटे वाहनों जैसे ऑटो, टैंपू और टोटो को नियमों के साथ चलाने की छूट दी गई है. लेकिन ऑटो, टेंपो और टोटो चालक सारे नियमों को ताख पर रखकर मनमानी करने में लगे हैं. जिले में वाहन चालक सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की अनदेखी और सैनिटाइज की सुविधा नहीं कर रहे हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है.
सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन और मास्क उपयोग अनिवार्य कर दिया है. हालांकि इसके बावजूद जिले में लोग सरकारी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. इतना ही नहीं सब्जी दुकानदारों की भी कोमोबेश यही हाल है. उन्हें नगर परिषद द्वारा मुफ्त मास्क वितरण भी किया गया. बावजूद इसके दुकानदार मास्क लगाना उचित नहीं समझ रहे हैं. इसके परिणाम स्वरूप नवादा में कोरोना संक्रमण का प्रसार जारी है. वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण 1800 पार कर चुका है. जिससे कुछ लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ गया है.
नवादा मुख्यालय एसपी महेंद्र कुमार बसंत्री क्या कहते हैं अधिकारी
नवादा मुख्यालय एसपी महेंद्र कुमार बसंत्री ने कहा कि हम लोगों ने जाम की समस्याओं को कम करने के लिए वनवे व्यवस्था लागू किया है, ताकि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्याएं खत्म हो जाएं. इसके लिए विभाग द्वारा ट्रैफिक इंचार्ज को उचित निर्देश दिया गया है. साथ ही विभाग समय-समय पर मॉनिटरिंग भी कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें जनता का सहयोग भी अपेक्षित है.