नवादा: बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित चितरकोली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 60 बोतल केन बियर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के माध्यम से की गई अचानक छापेमारी से चेक पोस्ट पर हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें:अवैध शराब के कारोबार संबंधी केस में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार
विगत दो-तीन दिनों के अंदर नवादा जिले में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में जिला प्रशासन माध्यम से संज्ञान लिया गया है. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम चेक पोस्ट पर लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है.-चंद्रशेखर आजाद, एसडीओ
एसडीओ ने चलाया अभियान
रजौली एसडीओ ने रविवार की रात स्वयं ही जांच अभियान चलाया. इस दौरान झारखंड की ओर से आ रही राजा बाबू नामक एक यात्री बस को एकाएक रोकवाकर उसकी जांच की गई. जांच के दौरान यात्री बस पर सवार एक युवक के पास से 60 बोतल केन बियर बरामद किया गया. जिसके बाद नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र निवासी मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:नवादा: जहरीली शराब से मौत मामले में अब अवर निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सस्पेंड
अवैध शराब का कारोबार
इस मौके पर मौजूद उत्पाद निरीक्षक रामप्रीति कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन दर्जनों बाइक और शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इसके बावजूद भी शराब धंधेबाजों का मनोबल बढ़ा हुआ है. तस्कर जंगल, पहाड़ के रास्ते भी अवैध शराब लाने ले जाने का काम कर रहे हैं. हालांकि जंगल के रास्ते शराब की तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए उत्पाद विभाग की टीम और पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.