बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - Liquor smuggler arrested in Nawada

बिहार के नवादा में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है. पढ़िये पूरी खबर.

अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 1, 2021, 2:08 PM IST

नवादा:बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून ( Complete Prohibition In Bihar ) लागू है. लेकिन इसके बाद भी शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उत्पाद विभाग और पुलिस भी लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में नवादा में उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम ने एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:कटेंनर में 236 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस को चकमा देकर ड्राइवर फरार

पूरा मामला नवादा जिले के अकबरपुर थाना इलाके के नेमदारगंज चौक के पास की है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है. इस संबंध में उत्पाद एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर उत्पाद इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक चार पहिया वाहन में तहखाना बनाकर शराब नवादा होते हुए बिहार शरीफ शराब ले जाया जा रहा है.

देखें वीडियो

सूचना के आधार पर जांच टीम लगाकर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि तस्कर वाहन के अंदर तहखाना बनाकर शराब की तस्करी कर रहा था. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि शराब झारखंड से बिहार शरीफ लेकर जा रहा था. फिलहाल गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:फल के नीचे छिपाकर बंगाल से अररिया लायी जा रही थी शराब, पुलिस ने गाड़ी सहित 2 तस्करों को भी दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details