बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किए गए 6 शिक्षक, DEO ने दिया सम्मान पत्र - बिहार शिक्षक संघ

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक सम्मान 2020 के लिए जिले के 6 शिक्षकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर राजपत्रित शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षकों को बधाई दी.

Nawada
Nawada

By

Published : Sep 12, 2020, 8:02 PM IST

नवादा: शिक्षक सम्मान 2020 के लिए जिले से 6 शिक्षकों का चयन किया गया. सभी शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.

इन शिक्षकों कि दिया जाएगा सम्मान

जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में 4 सितम्बर को चयन समिति की बैठक में माध्यमिक /उच्च माध्यमिक विद्यालयों से 2 शिक्षक और प्रारंभिक/मध्य विद्यालय से 4 शिक्षकों को शिक्षक सम्मान 2020 के लिए चयन किया गया था.

सभी शिक्षकों को DEO ने दिया प्रणाम पत्र
सभी शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित किए जाने पर बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ नवादा के जिला अध्यक्ष दिनेश नाथ पासवान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2020 चयन समिति के सभी सदस्यों और सभी पुरस्कृत सभी शिक्षकों को बधाई दिया है.

पुरस्कार से शिक्षकों के मनोबल में बढ़ोतरी

शिक्षक संघ के जिला सचिव आलोक कुमार ने बताया कि शिक्षकों को पुरस्कार मिलने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ रहता है. इसके अलावा शिक्षकों में प्रतिस्पर्धा का भाव भी उत्पन्न होता है बधाई देने वालों में से संघ के कार्यालय सचिव भरत कुमार, राज्य प्रतिनिधि डॉ योगेंद्र पासवान, देव कुमार, मंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, मथुरा रविदास, दिनेश शर्मा ( संयुक्त सचिव), बृज किशोर प्रसाद सिंह के अलावे कई सदस्यों ने बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details