बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा लूटकांड में 6 अपराधी गिरफ्तार, कैश और वाहन समेत कई सामान बरामद - Loot In Nawada

नवादा लूटकांड (Loot In Nawada) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा लूटकांड में 6 अपराधी गिरफ्तार
नवादा लूटकांड में 6 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 2, 2022, 1:05 PM IST

नवादा:बिहार केनवादा में 6 लुटेरों को गिरफ्तार कियागया (Six Robbers arrested in Nawada) है. मुफस्सिल थाना अंतर्गत सीतारामपुर स्ट्रीट ट्रेवल के पास से घर में लूट किया गया था. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से नगद राशि और जेवर की बरामदगी हुई है.

ये भी पढ़ें-छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा: एक महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, 38 किलो चांदी बरामद

6 लुटेरे किये गए गिरफ्तार: मुफस्सिल थाना अंतर्गत धर्मेन्द्र कुमार के घर में लुटेरों ने कई सामानों की लूट की थी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसके जांच पड़ताल में लगे पुलिस ने सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लूटे गये आभूषणों का 18 ग्राम बुरादे के साथ 47,900 रूपये कैश बरामद हुए थे.

कई सामान किए गए जब्त: जबकि इस मामले में लुटेरों के पास से कुल 6 मोबाइल, 1 जिन्दा कारतूस और 1 मोटरसाईकिल भी जब्त की गई है. इसके साथ ही उन अपराधियों के पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मुकेश कुमार उर्फ मुकेश डॉन पर करीब 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, लाखों की लूट को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details