बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: बंद कमरे में अलाव जलाकर सो रहे एक ही परिवार के 6 लोग बेहोश, 1 की मौत, दो गंभीर

नवादा में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोग बेहोश हो गए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है, वहीं दो अन्य की हालत भी गंभीर बनी हुई है. सभी लोगों का इलाज नवादा सदर अस्पताल में चल रहा है.

नवादा में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोग हुए बेहोश
नवादा में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोग हुए बेहोश

By

Published : Jan 20, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Jan 20, 2023, 12:12 PM IST

नवादा में दम घुटने से 6 लोग बेहोश

नवादा:बिहार के नवादा जिले में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 (Six People of Same Family Unconscious In Nawada) लोग बेहोश हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला कमला देवी की मौत हो गई. वहीं दो अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःमधुबनी में बेहोश हुए 7 बच्चे: सेंट्रल पब्लिक स्कूल की घटना, कोल डिपो के धुएं से बिगड़ी तबीयत

एक महिला की मौतःपरिजनों ने बताया कि परिवार की सदस्या सुधा राजवंशी की मौत हो गई थी, जिनका शव जलाकर सभी लोग रात को घर वापस लौटे और एक ही कमरे में ठंड से बचने के लिए बोरसी जालाकर सो गए. परिजनों का कहना कि सुबह काफी लेट हो जाने के बाद जब लोग कमरे से बाहर नहीं निकले, तो आस-पास के गांव के लोग घर पहुंचे. अंदर से दरवाजा बंद था, उसके बाद लोग दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि सभी लोग बेहोश हैं.

सदर अस्पताल में भर्तीः उसके बाद आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक महिला की मौत हो गई. अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. सदर अस्पताल के डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि 2 दिनों से ये लोग खाना नहीं खाए थे और एक ही कमरे में सभी लोग सोए हुए थे, दम घुटने से सभी की ऐसी हालत हुई है. फिलहाल ऑक्सीजन लगाया गया है और सभी का इलाज चल रहा है.

"घर की एक महिला सुधा राजवंशी की मौत हो गई थी, उनका शव जलाने के बाद सभी लोग रात को घर पहुंचे और एक ही कमरे में सो गए. सुबह जब बहुत देर तक बाहर कोई नहीं निकला तो दरवाजा तोड़ा गया. कमरे में सभी बेहोश पड़े थे.सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, एक की मौत हो गई है"- परिजन

Last Updated : Jan 20, 2023, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details