नवादा: बिहार के नवादा में कुदरत के कहर से सब खौफजदा हैं. जिले में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग झुलस गए (Many People Injured by Lightning) गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अन्य मामूली रूप से जख्मी हुए लोगों का इलाज गांव में ही कराया गया. घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार में ठनका गिरने से सगे भाई-बहन, पिता-पुत्र समेत 5 की मौत
दरअसल, अकबरपुर थाना क्षेत्र के तेयार गांव स्थित काली मंदिर के समीप ठनका गिरने से छह लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि गांव में मंगलवार को काली मंदिर के समीप बाजार लगता है. लोग हाट में खरीदारी करने आये थे. अचानक बूंदाबांदी के साथ बादल के कड़कने के बाद कुछ लोग पीपल के पेड़ के पास चले गये. इसी क्रम में ठनका गिरने से सभी जख्मी हो गए.
घायलों में सकरपुरा गांव के मदन सिंह का पुत्र जितेंद्र कुमार, बृजनंदन सिंह का पुत्र रंजन कुमार और अकबरपुर निवासी इजराइल मियां का पुत्र सब्जी विक्रेता मो. गुड्डू शामिल हैं. घायलों में दो भी महिलाएं शामिल हैं.