नवादा:बिहार के नवादा मेंअलाव के धुएं से छह लोग बेहोश हो गए. अलाव के धुएं से बेहोश होने वालों में तीन बच्ची और तीन महिला शामिल हैं. यह घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के तरौन गांव की है. धुएं से बेहोश होने वाली तीन बच्चियों को इलाज के बाद होश आ गया. वहीं तीनों महिला अभी भी बेहोशी की हालत में है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
एक ही कमरे में सोई थी सभी महिला और बच्चियां : तीनों महिलाओं को नवादा सदर अस्पताल में इलाज के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि बीती रात घर में श्राद्ध कर्म था और उसके बाद सभी घर में सोने के लिए चले गए. इस दौरान उमेश मालाकार की पत्नी सुशीला देवी, गोपाल मालाकार की पत्नी शारदा देवी और विपिन मालाकार की पत्नी रूबी देवी सहित तीन बच्चियां कमरे में एक साथ सोए हुए थे. आज सुबह कई घंटे तक जब कमरा नहीं खुला तो सभी को शक हुआ. जब कमरा खोला गया तो सभी बेहोश पाए गए.