नवादा: बिहार केनवादा में सूदखोर के बनाए जाल में फंसकर एक ही परिवार के 6 लोगों ने जहर पीकर जान दे (Mass Suicide in Nawada ) दी. आदर्शनगर मोहल्ले में रहने वाले परिवार ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार 'समाज के दीमक' सूदखोरों को बताया है. इस परिवार के मुखिया ने 6 सूदखोरों से कर्ज लिया हुआ था. सूदखोर द्वारा दी जा रही जलालत का बोझ इनके ऊपर पड़े कर्ज के बोझ से कहीं ज्यादा था. इसीलिए परिवार ने मौत को गले लगाने के लिए जहर पी लिया. महाजन का आतंक इतना था कि उनकी दो-दो दुकानें थीं लेकिन इन महाजनों के खौफ के चलते महीनों से बंद पड़ीं थीं. दुकान नहीं खुलने से आर्थिक तंगी ने भी घेर लिया था. ऊपर से ब्याज और जलालत का बोझ बढ़ता ही जा रहा था. जहां तक भाग सकते थे तब तक भागे फिर हारकर मजबूरी में मौत को सभी ने गले लगा लिया.
ये भी पढ़ें-'समाज के दीमक हैं महाजन, 3 गुणा ब्याज चुकाया फिर भी खत्म नहीं हुआ' : पढ़िए सुसाइड नोट
नवादा में सामूहिक आत्महत्या: वीडियो में दिख रहे कुछ लोग जहर पीने वाली लड़की को लेकर अस्पताल की ओर ले जा रहे थे. उससे जब जहर पीने की वजह पूछी तो लटपटाई जबान में उसने कहा कि 'सारे परिवार ने जहर पी रखा है'. जिस तरफ उसने इशारा किया उसी तरफ लोग परिवार को बचाने के लिए कमरे की तरफ तेजी से बढ़े. कमरे के अंदर का नजारा ऐसा था कि कोई भी देखकर हिल जाए. कमरे में कुल 5 लोग बेसुध होकर गिरे हुए थे. परिवार के पाचों लोग तड़प रहे थे. एक लड़की दरवाजे पर ही दूसरी लड़की के ऊपर गिरी बेसुध सी पड़ी थी. उससे थोड़ी ही दूर पर नीली शर्ट में एक लड़क कराह रहा था. उसी के बगल में परिवार के मुखिया केदार भी बेसुध थे. उन दोनों के नीचे एक महिला लगभग मर चुकी थी. ये मंजर देखकर हर कोई सिहर गया. फिर भी हिम्मत कर जवानों ने एक एक कर सभी लोगों को उठाया.
महाजन की गाली गलौज से परिवार था परेशान: पहले नीली शर्ट पहने हुए लड़के को पुलिस के जवानों ने बाहर निकाला. लड़का बाहर आया तो उससे लोगों ने पूछा कि ऐसा क्यों और किसने किया. उसने बेहोशी की हालत में ही जवाब दिया कि महाजन ने पूरे परिवार को परेशान कर रखा था. पूरे परिवार ने जहर पी रखा है. जब लोगों ने पूछा किससे कर्ज लिया तो उसने बताया कि एक सुसाइड नोट घर में छोड़ा गया है उसमें सभी ब्याजखोरों का नाम लिखा हुआ है. वो लोग उनके परिवार को काफी प्रताड़ित करते थे.
''हम लोग जहर पिए हुए हैं. हम लोगों को महाजन तंग करता था. हमारे परिवार ने कहा कि थोड़ा वक्त दे दो तो कर्ज चुका देंगे. सभी सूदखोरों का नाम मोबाइल के सुसाइड नोट में लिखा हुआ है.''- मौत से पहले केदार के बेटे का बयान