नवादाः जिले के रजौली प्रखंड स्थित एक गांव है प्राणचक. जहां की चार बहनों ने अपनी मेहनत से मिसाल पेश की है. प्राणचक गांव की चार बहनों ने घर में शौचालय बनाया है. इसके पहले इनके घर में शौचालय नहीं था. जिसके कारण ये अक्सर परेशान रहा करती थी.
बहनों ने मिल कर बनाया शौचालय
प्राणचक गांव में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन तय हुआ. तब स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों ने गांव का दौरा किया और लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. इसी दौरान उनकी नजर इन चार बहनों पर पड़ी. बातचीत की और उन्हें शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. जिसके बाद शौचालय बनाने का मन सभी बहनों ने बना लिया, पर शौचालय बनता कैसे घर में तो पैसे थे नहीं. जिसके बाद बहनों ने खुद की मेहनत और मजदूरी से शौचालय महज चार दिन के भीतर ही पक्का शौचालय बना दिया. इसके लिए उसने घर में रखे पुरानी ईट को ब्रश से साफ किया. हौज के लिए खुद ही गड्ढे खोदे और उधार बालू-सीमेंट मंगाकर इसको तैयार किया.