बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन: बहन ने भाई को मास्क किया गिफ्ट, कहा- भैया सलामत रहेंगे तभी तो हमारी रक्षा करेंगे

मुस्कान ने बताया कि हमारे भैया को काम कि सिलसिले में हमेशा घर से बाहर जाना पड़ता है. संक्रमण को देखते हुए उनको मास्क पहनना जरूरी है. भैया सही सलामत रहेंगे, तभी तो वे अपनी बहन का रक्षा कर सकेंगे.

By

Published : Aug 3, 2020, 4:59 PM IST

नवादा: भाई-बहन के पवित्र प्यार का त्योहार रक्षाबंधन पूरे देशभर में मनाया जा रहा है. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बांधती है और अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. नवादा में कई बहनों ने अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन का त्याहोर मनाया.

'हाथ से बनाया मास्क भाई को किया गिफ्ट'
दरअसल, नवादा शहर की रहने वाली एक बहना ने अपने भाई को राखी बांधने के साथ-साथ खुद से बनाया हुआ मास्क गिफ्ट किया. इसको लेकर मुस्कान कुमारी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हर्षोसल्लास के साथ राखी का त्योहार मनाया है. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार के त्योहार में हमलोगों ने विशेष एहतियात बरती. इसके अलावे राखी बांधने पर पहले हमारे भाई हमको गिफ्ट दिया करते थे. लेकिन इस बार अपने भाई को खुद के हाथ से बनाया हुआ मास्क गिफ्ट किया है.

अपने भाई को राखी बांधती हुई बहना

मुस्कान ने बताया कि हमारे भैया को काम कि सिलसिले में हमेशा घर से बाहर जाना पड़ता है. संक्रमण को देखते हुए उनको मास्क पहनना जरूरी है. भैया सही सलामत रहेंगे, तभी तो वे अपनी बहन का रक्षा कर सकेंगे. मुस्कान ने सभी लोगों से सरकारी नियम पालने की अपील भी की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बढ़ा बहन की रक्षा की जिम्मेदारी'
वहीं, अपनी बहन की ओर से राखी और मास्क गिफ्ट पाने के बाद भाई ऋतिक ने बताया कि वह अपनी बहन से गिफ्ट पाकर काफी खुश हैं. ऋतिक ने कहा कि अब बहन की रक्षा की जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है.

गौरतलब है कि रक्षाबंधन के इस पावन त्योहार पर बहने राखियों के साथ ही भाईयों को मास्क भेज रही हैं. वे अपने भाईयों से मास्क पहनने के साथ ही घर पर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का वचन भी ले रही हैं. वहीं भाई भी बहनों को ऑनलाइन गिफ्ट भेज ये वचन दे रहे हैं कि वह घर पर ही रहेंगे और कोरोना के चलते सभी तरह की सेफ्टी बरतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details