नवादा:हिसुआ विधानसभा से शोषित समाज दल के प्रत्याशी डॉ. सुधीर कुमार ने चुनाव आयोग से बूथ बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बगोदर पंचायत के मोदी बिगहा का बूथ उसी गांव के सरकारी स्कूल में किया जाए. प्रत्याशी ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान पता चला कि उस गांव में सभी मतदाता पिछड़े दलित समुदाय के हैं. जिन्हें अपना मत डालने के लिए पांच किलोमीटर दूर घुरिहा गांव में जाना पड़ता है.
नवादा: शोषित समाज दल के प्रत्याशी ने की बूथ बदलने की मांग, कहा- वोट के लिए जाना पड़ता है दूर - विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने भी जनता को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई है.
पिछड़े दलितों को वोट की मांग
वहीं, मतदान केंद्र दूर रहने के कारण अधिकांश लोग वोट देने नहीं जा पाते और जो जाते भी हैं उन्हें वहां के दबंग वोट देने नहीं देते. सालों से वहां के लोग मांग करते रहे हैं कि उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय में ही बूथ स्थापित किया जाय. लेकिन प्रशासन ने नहीं सुना जबकि उस गांव में करीब 600 से अधिक वोटर हैं. जनप्रतिनिधियों ने भी ध्यान नहीं दिया. शोषित समाज दल के प्रत्याशी सुधीर कुमार ने पिछड़े दलितों को वोट से वंचित होने से बचाने की मांग की है.
हिसुआ विधानसभा के मतदाता
प्रत्याशी ने कहा कि हिसुआ विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. इसके बावजूद आजादी के बाद से अब तक कोई प्रतिनिधि इस समाज का नहीं हुआ. इस समाज के लोग अब अपना कब्जा छुड़ाने के लिए कमर कस लिए हैं. इस बार वह पिछड़े वर्ग से एकमात्र प्रत्याशी हैं. इसलिए जीत उनकी पक्की है.