नवादा :जिले के नरहट थाना क्षेत्र स्थित चांदनी चौक स्थित के तीन दुकानों से पुलिस ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने गेट तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया. इस मामले के विरोध में व्यवसायियों ने नरहट चांदनी चौक बाजार बंद कर दिया और सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
लाखों की संपत्ति चोरी
बताया जाता है कि तीनों दुकानदार भाई हैं. इनकी गहनों की दुकान थी. ज्वेलर्स दुकान के संचालक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि दुकान की तिजोरी में रखे 5 किलोग्राम चांदी, 150 ग्राम सोने के ज्वेलर्स और 36 हजार रुपए नकदी चोरी हुई है. वहीं, मेडिकल दुकान संचालक ऊमाशरण गुप्ता ने बताया कि उनके दुकान का शटर काटकर 11 हजार नकदी, सामान समेत जरूरी कागजात चोरी कर लिया गया है. अन्य सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि उनके यहां से लगभग 5 हजार के दाल की चोरी हुई है.
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
आक्रोशित व्यवसायियों ने चौक पर सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण यातायात ठप रहा. घटना की सूचना मिलते ही नरहट थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाकर किसी तरह सड़क से जाम को हटवाया और उन्होंने व्यवसायियों को सुरक्षा व्यवस्था देने का भरोसा भी दिया.