बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, DM ने लिया तैयारियों का जायजा - Shanti Samiti meeting

नवादा में शांति समिति की बैठक (Shanti Samiti meeting) आयोजित की गई. जिसमें डीएम ने होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए. बैठक में जिले के एसपी ने भी सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में शांति समिति की बैठक
नवादा में शांति समिति की बैठक

By

Published : Mar 16, 2022, 7:41 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा जिले में होली की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. पर्व को लेकर डीएम यशपाल मीणा (DM Yashpal Meena) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन (DM Yashpal Meena attend shanti samiti meeting) किया गया. जिसमें शांति समिति के सदस्यों से तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया गया. इस दौरान डीएम ने उन इलाकों में खास नजर रखने को कहा है, जहां पहले घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा है कि होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है. इस मैसेज को अपने क्षेत्र के सभी नागरिकों को शेयर कर दें.

यह भी पढ़ें:बिहार के इस गांव से शुरू हुई थी होलिका दहन की परंपरा, राख से खेली जाती है होली

सादे लिबास में पुलिस बल रहेंगे तैनात:बैठक में डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि होली पर विधि व्यवस्था संभालने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. सादे लिबास में भी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. होलिका दहन के समय में भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अपील की है कि वे भी अपने क्षेत्रों मे निगरानी रखेंगे. पुलिस को असमाजिक तत्वों की जानकारी मिलते ही छापेमारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि शराबबंदी को लेकर जिले के सभी पंचायतों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शराब तस्करों पर भी पुलिस की पैनी नजर है.

होली पर अश्लील गानों पर रहेगा प्रतिबंध:बैठक में शामिल जिला एसपी डीएस सावलाराम (SP DS Savlaram) ने कहा कि गैरकानूनी काम करते पकड़ जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जबरदस्ती किसी पर रंग या अबीर नहीं लगाना है. होली के अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही डीजे पर भी पाबंदी है. सभी डीजे को थाना में जमा कराने का निर्देश डीजे संचालकों को दे दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रशासन सतर्क है. कोई भी शराब का सेवन करते पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. झुमटा के प्रतिनिधित्व करने वाले पांच व्यक्तियों का नाम, मोबाईल नंबर और आधार नंबर जमा कराना अनिवार्य है.

वाहनों की सघन जांच:सब-ए-बारात और होली को लेकर जिले में वाहनों की जांच चल रही है. जिले के सभी बाॅडर्र एरिया में 24 घंटे निगरानी की जा रही है. सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, सिविल सर्जन डाॅ निर्मला कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ उपेन्द्र कुमार सहित जिले के अन्य पदाधिकारी और अधिकारी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें:बिहार के इस गांव में 200 साल से नहीं मनाई गई होली, जानिए क्या है वजह

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details