नवादा:बिहार के नवादा जिले में होली की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. पर्व को लेकर डीएम यशपाल मीणा (DM Yashpal Meena) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन (DM Yashpal Meena attend shanti samiti meeting) किया गया. जिसमें शांति समिति के सदस्यों से तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया गया. इस दौरान डीएम ने उन इलाकों में खास नजर रखने को कहा है, जहां पहले घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा है कि होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है. इस मैसेज को अपने क्षेत्र के सभी नागरिकों को शेयर कर दें.
यह भी पढ़ें:बिहार के इस गांव से शुरू हुई थी होलिका दहन की परंपरा, राख से खेली जाती है होली
सादे लिबास में पुलिस बल रहेंगे तैनात:बैठक में डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि होली पर विधि व्यवस्था संभालने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. सादे लिबास में भी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. होलिका दहन के समय में भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अपील की है कि वे भी अपने क्षेत्रों मे निगरानी रखेंगे. पुलिस को असमाजिक तत्वों की जानकारी मिलते ही छापेमारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि शराबबंदी को लेकर जिले के सभी पंचायतों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शराब तस्करों पर भी पुलिस की पैनी नजर है.