बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: चॉकलेट खरीदने के नाम पर 70 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस - लक्ष्मी जनरल स्टोर से लूट

लक्ष्मी जनरल स्टोर में अपराधियों ने पिस्तौल दिखाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि अपराधी 70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. हालांकि पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है.

हथियार के बल पर लूटब
हथियार के बल पर लूटब

By

Published : Apr 7, 2021, 12:59 PM IST

नवादा: थाना क्षेत्र के सरदार पटेल बस पड़ाव के अंदर लक्ष्मी जनरल स्टोर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. हथियार से लैस होकर दो की संख्या में आए अपराधियों ने दुकानदार से 70 हजार रुपये लूट लिया. पहले अपराधियों ने चॉकलेट का दाम पूछा. इसके बाद पॉकेट में कम रुपये होने का बहाना बनाकर दुकान से बाहर चले गए. वहीं दोबारा दुकान में प्रवेश कर पिस्तौल के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें:मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, फिर रूपयों से भरा बैग छीनकर हुए फरार

चॉकलेट खरीदने के नाम पर लूट
घटना के संबंध में दुकानदार महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दुकान बढ़ाने के क्रम में दो युवक चॉकलेट का डब्बा मांगने आए. चॉकलेट का दाम बताने पर युवकों ने बोला इतना पैसा नहीं है. इतना बोल कर दोनों युवक दुकान के बाहर चले गए. वहीं 5 मिनट बाद दोनों हथियार लेकर दुकान में प्रवेश कर गए. जिसके बाद अपराधी पिस्टल दिखाते हुए दराज से 70 हजाररुपये लूटकर फरार हो गए. दुकान से कैश लेने के बाद अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग भी किया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:आरा में हथियारबंद अपराधियों ने दो दुकानों में की लूटपाट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

घटनास्थल से खोखा बरामद
दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. दूसरी तरफ दुकानदार के छोटे भाई ने कहा कि जिला में कोई भी व्यापारी सुरक्षित नहीं है. दिन-प्रतिदिन दुकानदारों से लूटपाट की घटना बढ़ती जा रही है. लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है. वहीं दुकानदार महेंद्र प्रसाद सिंह ने नवादा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details