बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JP की जयंती: लोगों ने कहा- 'उनके विचारों और सिद्धांतों पर लौटने की जरूरत' - jp birth anniversary in nawada

आयोजित संगोष्ठी में ग्राम निर्माण मंडल के सचिव अरविन्द कुमार सहित जेपी के सहयोगी और अनुयायियों ने हिस्सा लिया. सभी अतिथियों ने अतीत और वर्तमान को जोड़ते हुए उनके दिए विचारों को प्रस्तुत किया.

JP के जन्मतिथि पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन

By

Published : Oct 11, 2019, 9:33 PM IST

नवादा: जिले में कौआकोल प्रखंड कार्यालय से महज 3 किमी दूर स्थित सर्वोदय सेखोदेवरा आश्रम के राजेन्द्र भवन में भारतरत्न जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई. उनके जयंती पर' जेपी की विचारधारा' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत जेपी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर किया गया.

जेपी के सहयोगी और अनुयायी

जेपी के सहयोगी और अनुयायियों ने लिया संगोष्ठी में भाग
आयोजित संगोष्टी में ग्राम निर्माण मंडल के सचिव अरविन्द कुमार सहित जेपी के सहयोगी और अनुयायियों ने हिस्सा लिया. सभी अतिथियों ने अतीत और वर्तमान को जोड़ते हुए उनके दिए विचारों को प्रस्तुत किया. साथ ही जेपी के साथ रह चुके चंद्रिका साहु ने जेपी के आश्रम को साबरमती आश्रम की तरह विकसित करने की इच्छा जताई.

पेश है रिपोर्ट

'नेता दे रहे हैं जेपी की आत्मा को तकलीफ'
आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले रोह प्रखंड के रंजीत कुमार ने जेपी के अनुयायियों को पद और सत्ता का लालच ना कर उनके विचारों और सिद्धांतों पर लौट आने को कहा है. उनका कहना है कि अगर वो ऐसा नहीं कर रहे हैं तो जेपी की आत्मा को तकलीफ दे रहे हैं.

संगोष्ठी का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details