बिहार

bihar

नवादा में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में 3945 लीटर देसी-विदेशी शराब नष्ट

By

Published : Feb 15, 2020, 1:10 PM IST

उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार 26 मामले में जब्त किए गए कुल 3945.70 लीटर शराब का विनिष्टिकरण किया गया है. जिसमें देसी शराब 978.50 लीटर, 276.20 विदेशी शराब, 50 बियर केन, 15 लीटर ताड़ी और 2651 लीटर स्प्रिट शामिल है.

nawada
nawada

नवादाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी आए दिन शराब जब्त हो रही है. जिसका समय समय पर विनिष्टिकरण करवाया जाता है. इसी कड़ी में जिले के उत्पाद विभाग कार्यालय में 3945 लीटर देसी-विदेशी, बियर केन और स्प्रिट शराब को नष्ट किया गया. यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई.

26 मामले में शराब जब्त
उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार 26 मामले में जब्त किए गए कुल 3945.70 लीटर शराब का विनिष्टिकरण किया गया है. जिसमें देसी शराब 978.50 लीटर, 276.20 विदेशी शराब, 50 बियर केन, 15 लीटर ताड़ी और 2651 लीटर स्प्रिट शामिल है.

पेश है रिपोर्ट

बेखौफ होकर तस्कर कर रहे शराब का कारोबार
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अन्नू कुमार, जिला उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आसिफ इकबाल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई. बता दें कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी नवादा में बड़ी मात्रा में शराब जब्त हो रहे हैं. इसका कारण जिले का झारखंड के बॉर्डर से सटे होना माना जाता है. जिससे बेखौफ होकर तस्कर इस कारोबार में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details