बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: ककोलत जलप्रपात में ठेंगे पर धारा 144, पुलिसकर्मी पैसा लेकर लोगों को घुमने की दे रहे हैं इजाजत - नवादा न्यूज

ककोलत जलप्रपात में धारा 144 लागू है. ककोलत के मुख्य रास्ते पर बैरिकेडिंग लाग कर सैलानियों को ककोलत जलप्रपात जाने पर रोक लगा दिया गया है. पुलिसकर्मी सैलानियों से पैसे लेकर ककोलत जलप्रपात में प्रवेश करा रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

पैसे लेकर ककोलत जलप्रपात में  पुलसिसकर्मी करा रहे हैं लोगों को प्रवेश
पैसे लेकर ककोलत जलप्रपात में पुलसिसकर्मी करा रहे हैं लोगों को प्रवेश

By

Published : Aug 23, 2021, 1:45 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 2:37 AM IST

नवादा: बिहार के काश्मीर के रूप में प्रसिद्ध ककोलत जलप्रपात (Famous Kakolat Falls) में कोविड-19 (COVID-19) को लेकर सैलानियों का प्रवेश वर्जित (Entry Of Tourists Prohibited) है. धारा 144 (Section 144) लगाया गया है. कानून को ठेंगा दिखाकर पुलिसवाले ही चुंगी लेकर जलप्रपात की सैर सपाटे एवं स्नान करने की लोगों को इजाजत दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ये है बिहार का 'कश्मीर', ककोलत जलप्रपात में नहाने के लिए लगा सैलानियों का जमावड़ा

दरअसल, ककोलत के मुख्य रास्ते पर बैरिकेडिंग (Barricading) कर, सैलानियों को ककोलत जलप्रपात जाने पर रोक लगा दिया गया है. बैरिकेडिंग पर पुलिस कर्मी को तैनात कर दिया गया है. ताकी कोई सैलानी ककोलत जलप्रपात में प्रवेश न कर सके लेकिन पुलिसकर्मी ही पैसा लेकर लोगों जलप्रपात में जाने की अनुमति दे रहे हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत ककोलत जलप्रपात में वरिय पदाधिकारी के आदेश पर धारा 144 लागू करते हुए, ककोलत का मुख्य रास्ते पर बैरिकेडिंग कर सैलानियों को ककोलत जलप्रपात जाने पर रोक लगा दिया गया है. बैरिकेडिंग पर पुलिस कर्मी को तैनात कर दिया गया है. सैलानी ककोलत जलप्रपात में प्रवेश न कर सके. बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मी की मिलीभगत से नियम को ठेंगा दिखाते हुए धारा 144 की धज्जियां खूब उड़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-नवादा के हिसुआ में सेंध लगाकर लाखों की मोबाइल ले उड़े चोर, व्यापारियों में दहशत

आपको बताते चलें कि पुलिसकर्मी द्वारा सैलानियों से पैसा लेकर ककोलत में सैलानियों को प्रवेश कराया जा रहा है. सैलानियों को प्रवेश कराने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. ककोलत में प्रवेश के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा प्रति व्यक्ति 50 से 100 रूपया लेकर सैलानियों को प्रवेश कराया जा रहा है. पुलिसकर्मी की इतनी तानाशाही है कि न ही किसी का डर न ही किसी अधिकारी का भय है.

ये भी पढ़ें-नवादा: भारी बारिश के कारण ककोलत जलप्रपात में आई बाढ़, आवागमन बाधित

रविवार को वायरल वीडियो में देखा जा रहा है की पुलिसकर्मी पैसा लेकर सैलानियों को ककोलत जलप्रपात में प्रवेश करा रहा है. वीडियो में भी साफ देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी किस तरह से खुलेआम पैसा लेकर लोगों को प्रवेश करा रहे हैं. ककोलत जलप्रपात में लगे बैरिकेडिंग पर पुलिसकर्मी द्वारा जमकर अवैध वसूली किया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि धारा 144 लागू रहने और सैलानियों को ककोलत जलप्रपात में प्रवेश पर रोक रहने के बावजूद अगर ककोलत जलप्रपात में कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?.

'मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. धारा 144 लागू है. वीडियो के आधार पर इस मामले को उच्च अधिकारी को अवगत करायेगें और दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा.': नीरज कुमार राय, बीडीओ

ये भी पढ़ें-नवादा: उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब भट्टी को किया नष्ट, 320 लीटर देसी शराब जब्त

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, गमछे से बांधकर सड़क पर घसीटा

Last Updated : Aug 23, 2021, 2:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details