नवादा: एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में चल रहे नल जल योजना की जांच की. उनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र के शिरोडाबर पंचायत एवं धमनी पंचायत के विभिन्न गांव में चल रही योजना नलजल की जांच की गई. साथ ही साथ वहां के लोगों से नलजल योजना बारे में जानकारी प्राप्त की.
एसडीओ के द्वारा शिरोडाबर पंचायत के बलिया, शोहदा, फुलवरिया एवं चौथा समेत शिरोडाडाबर गांव और धमनी पंचायत के चपहेल, डूमरकोल, गिरगी आदि गांव में नल जल योजना की भी जांच की गई. निरीक्षण में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र के अलावे पंचायत के मुखिया व वार्डों के वार्ड सदस्य मौजूद थे. एसडीओ ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि किसी गांव में भी कनेक्शन का कार्य पूर्ण रूप से नहीं किया गया है. किसी गांव में 100 तो किसी गांव में 70 या 50 घरों में कनेक्शन बाकी है. -चंद्रशेखर आजाद, एसडीओ