बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में एसडीएम ने किया सामुदायिक किचन का निरीक्षण - कोरोना संक्रमण

जिले में गरीबों के लिए चल रहे सामुदायिक किचन का एसडीएम ने निरीक्षण किया. इसके साथ ही अकबरपुर प्रखंड स्थित पांती मध्य विद्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और वैक्सीनेशन प्रोग्राम की जानकारी ली.

नवादा
नवादा

By

Published : May 13, 2021, 9:48 AM IST

नवादा : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद बिहार में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान सरकारी स्तर से गरीब, निसहाय, फुटपाथ पर रहने वाले और भिखारियों के लिए भोजन की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अकबरपुर मध्य विद्यालय में सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. जिसमें प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग भोजन कर रहे हैं. कम्युनिटी किचन कानिरीक्षण करने एसडीएम आजाद विद्यालय पहुंचे.

ये भी पढ़ें :छपरा: मढ़ौरा में बन रहा आइसोलेशन वार्ड, MLA जितेंद्र राय ने किया निरीक्षण

औचक निरीक्षण करने पहंचे एसडीएम
बुधवार को रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद कम्युनिटी किचन में भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण करने विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने भोजन बनाने, रखने और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


एसडीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर का भी जायजा लिया
आजाद विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद एसडीएम अकबरपुर प्रखंड स्थित पांती मध्य विद्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और वैक्सीनेशन की जानकारी ली. इस दौरान एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से एक मात्र बचाव वैक्सीनेशन है. इसलिए अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन करायें. अकबरपुर में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details