बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधिकारियों पर भड़के मंत्री ललन पासवान, बोले- समय पर नहीं हुआ काम, तो दिखाएंगे कलम की ताकत - lalan paswan

ललन पासवान ने कहा कि निर्देश का पालन नहीं होने पर हम लोगों की कलम में जितनी ताकत होगी. उसका इस्तेमाल मैं यहां के पदाधिकारियों के ऊपर करूंगा.

ललन पासवान

By

Published : Aug 29, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Aug 29, 2019, 11:36 AM IST

नवादा/औरंगाबाद: जिले के सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण समिति के सभापति ललन पासवान ने अंबेडकर छात्रावास की बदहाली पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की.

पदाधिकारियों को फटकार
ललन पासवान ने एससी-एसटी आवासीय और अंबेडकर छात्रावास की बदहाली पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को अंदर शौचालय और पेयजल की व्यवस्था करने का एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा कि महीने भर के अंदर सारे आवास ठीक हो जाने चाहिए.

औरंगाबाद में ललन पासवान का बयान

सरकारी योजनाओं की समीक्षा
ललन पासवान ने कहा कि निर्देश का पालन नहीं होने पर हम लोगों की कलम में जितनी ताकत होगी, उसका इस्तेमाल मैं यहां के पदाधिकारियों के ऊपर करूंगा. यहां उन्होंने एससी-एसटी के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

नवादा में ललन पासवान का बयान

सरकार को सौंपनी है रिपोर्ट
बता दें कि, ललन पासवान इन दिनों एससी-एसटी कल्याण समिति की ओर से जिले का निरीक्षण कर रहे हैं, साथ ही साथ बैठक भी कर रहे हैं. इन्हें आवासीय और राष्ट्रीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास, प्रधानमंत्री आवास, उद्यमी योजना, बीपीएल परिवारों की वस्तुस्थिति के अलावा एससी-एसटी के लिए जिले में भिन्न-भिन्न विभागों में कितने पद स्वीकृत हैं, उसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है.

Last Updated : Aug 29, 2019, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details