नवादा: बिहार के नवादा में बालू माफियाओंके हौसले कितना बुलंद हैं, आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं, जहां एक बालू लदे ओवरलोड ट्रक को जब्त करने चले पुलिसकर्मियों पर बालू माफिया ने हमला कर दिया.
ये भी पढें:नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं मिलेगा एक्सटेंशन
ताजा मामला जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पौरा गांव स्थित सकरी नदी स्थित बालूघाट की है, जहां बीती रात अवैध खनन को रोकने गई टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में एक जमादार और तीन सिपाही जख्मी हो गए. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची और तकरीबन दो दर्जन ग्रामीणों को पकड़ कर थाना ले आई.
जानिए पूरा मामला
बताया जाता है कि अवैध खनन की सूचना पर सोमवार की रात खनन विभाग और कादिरगंज ओपी की पुलिस पौरा गांव पहुंची. जहां दो ट्रक पर बालू को लोड कर ले जाने की तैयारी की जा रही थी. छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोक लिया. इसी दौरान खनन माफिया के उकसावे पर ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया और जमकर पत्थरबाजी की गई. जिसमें दोनों पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.
पुलिस की दो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त
इस घटना की तत्काल सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. इसके बाद पुलिस हल्का बल प्रयोग करते हुए दो दर्जन लोगों को पकड़ लिया गया. मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है. हमले में हवलदार महेश पासवान, सिपाही राहुल कुमार, शैलेश कुमार और शिव कुमार जख्मी हुए हैं. हवलदार का सिर फट गया है. वहीं, खनन और पुलिस की दो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है.