बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में बालू घाट पर गोलीबारी, पत्थरबाजी कर पुलिस को खदेड़ा, हमले में थाना प्रभारी घायल - Sand mafia attacked Nawada police

Sand Mafia Attacked Nawada Police: नवादा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ है. करणपुर बालू घाट पर माफियाओं ने गोलीबारी कर पुलिस को खदेड़ दिया. इस दौरान पत्थरबाजी में थाना प्रभारी घायल हुए हैं.

नवादा में पुलिस पर हमला
नवादा में पुलिस पर हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Jan 13, 2024, 9:00 AM IST

नवादा में पुलिस पर हमला

नवादा:बिहार के नवादा में बालू घाट पर गोलीबारीहुई है. जिले के गोविन्दपुर थाने के करणपुर बालू घाट पर बालू माफियाओं ने शुक्रवार की देर शाम खनन शुरू कराने गए खनन पदाधिकारी और गोविन्दपुर पुलिस पर गोलीबारी और पत्थरबाजी की. इस घटना में गोविन्दपुर के थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल को गंभीर चोट लगी है. वहीं कई पुलिसकर्मी भी चोटिल बताया जा रहे हैं. यहां अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि 5 लाख रंगदारी की मांग को लेकर बालू घाट का खनन तक बंद करा दिया है.

मौके पर मौजूद पुलिस-पदाधिकारी

हमले में थाना प्रभारी घायल: रजौली के एसडीपीओ पंकज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विद्याभूषण केवट और घूटन केवट आदि ने मिलकर बालू घाट चालू कराने गए पुलिस और खनन टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिस वजह से थाना प्रभारी को चोटें आईं हैं. एसडीपीओ के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सघन छापेमारी चल रही है.

'रंगदारी को लेकर बंद कराया था बालू घाट':एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार को विद्याभूषण केवट तथा घूटन केवट के नेतृत्व में अपराधियों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग को लेकर बालू घाट के मंशी संगम यादव की पिटाई कर खनन कार्य में लगे पोपलेन मशीन सहित कई मशीनों के शीशे तोड़ दिए थे. साफ तौर पर कहा था कि विधायक का हूकूम है कि 5 लाख की रंगदारी देनी है. इस घटना के बाद खनन बंद कर दिया गया था.

क्या बोले एसडीपीओ पंकज कुमार?: रजौली एसडीपीओ ने बताया कि 60 करोड़ की लागत से बालू घाट का ठेका लिए मिनी मैक्श कंपनी के मालिक ने मुंशी को थाने में लिखित सूचना देकर खनन चालू कराने के आदेश दिए थे. जिस पर केयरटेकर संगम यादव ने थाने में शिकायत कर जिला पार्षद विद्याभूषण केवट के निर्देश पर बालू घाट पर पिस्तौल लेकर गए घूटन केवट सहित छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के साथ ही बालू घाट पर खनन शुरू कराने की मांग की थी.

"लिखित आवेदन पर पुलिस और खनन पदाधिकारी शुक्रवार को घाट पर बालू खनन शुरू कराने गए थे. बालू घाटों से रोजाना 40 लाख रुपये का राजस्व सरकार को दिया जाना था, जिसका नुकसान हो रहा था. ऐसे में पुलिस के साथ खनन पदाधिकारी बालू घाट पर पहुंचे तो विद्याभूषण और घूटन केवट के नेतृत्व में हमलावरों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिससे गोविन्दपुर के थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं."- पंकज कुमार, एसडीपीओ, रजौली

Last Updated : Jan 13, 2024, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details