नवादा: बिहार केनवादा में खनन विभाग (Attack on Mining Department Team in Nawada) और पुलिस पर बालू माफिया भारी पड़ रहे हैं. बालू माफियाओं का हौसला इतना बढ़ा हुआ है कि आए दिन खनन विभाग के धावा दल और पुलिस पर हमला करते नजर आते हैं. इसके साथ ही वह पकड़े गए अवैध बालू लदे वाहनों को छुड़ाकर भागने में सफल हो रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गांव के पास जब खनन विभाग के धावा दल ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया तो बालू माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया.
पढ़ें-नवादा में अवैध खनन माफियाओं पर प्रशासन सख्त, बालू से लदे 15 वाहन जब्त
वारिसलीगंज में खनन विभाग की टीम पर हमला: इस संबंध में खनन निरीक्षक अन्नू कुमार और रूकैया खातून ने अवैध बालू लदे तीनों ट्रैक्टरों के मालिकों और चालकों के खिलाफ वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज FIR के अनुसार गुरूवार को खनन निरीक्षक और खनन विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर बालू घाट से छापेमारी कर वापस लौट रहे थे, उसी समय माफी गांव के पास एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जाते देखा. उस वाहन को पकड़ने के लिए उसका उन्होंने उसका पिछा किया. पुलिस को पिछा करते देख ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर बालू गिराते हुए भागने का प्रयास किया. वहीं पुलिस से खुद को घिरता देख बालू माफियाओं ने रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. स्थिति को भांपते हुए धावा दल ने तत्काल वारिसलीगंज थाना पहुंच मामले की सूचना थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा को दी.