बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो अन्य लोग घायल हैं. घटना सिंघॉल सहायक थाना क्षेत्र के राजापुर बांध के समीप की है, जहां एक तेज रफ्तार बालू लदे हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक चालक स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सीएचओ की मौके पर ही मौत हो गई है.
बेगूसराय में सड़क हादसा: वहीं इस घटना में उसके परिवार के दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस घटना मे मृतक की बेटी और बहनोई की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी दो के शेरनीय बिशनपुर के रहने वाले संजय कुमार रॉय के रूप में की गई है. वहीं दोनों घायल की पहचान पुत्री सोनी कुमारी और बहनोई दीपक कुमार के रूप में हुई है.
हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार रॉय अपनी बेटी और बहनोई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागलपुर जा रहा था तभी सिंघॉल सहायक थाना क्षेत्र के राजापुर बांध के समीप हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
"संजय कुमार रॉय अपनी बेटी और बहनोई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से निकले थे. वो भागलपुर में स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ पद पर कार्यरत थे. मृतक का बहनोई बरौनी रेलवे में कार्यरत है वो भी उसी मोटरसाइकिल पर सवार था. इसी बीच मोटरसाइकिल राजापुर बांध पर चढ़ रही थी तभी तेज गति से आ रही बालू लदी हाइवा ने टक्कर मार दी."- राहुल कुमार, ग्रामीण
पढ़ें:Begusarai Road Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार शिक्षक की मौत, पुत्र की हालत नाजुक, कई लोग घायल