बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: मास्क की किल्लत ने बढ़ाई डिमांड, औने-पौने दाम वसूल रहे दुकानदार

कोरोना वायरस के कारण लोगों में डर का माहौल है. प्रदेश में मास्क की किल्लत होने के कारण डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में दुकानदार लोगों से दोगुने से ज्यादा दाम वसूल रहे हैं.

कोरोना वायरस के कारण मास्क की बिक्री बढ़ी
कोरोना वायरस के कारण मास्क की बिक्री बढ़ी

By

Published : Mar 17, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 9:13 AM IST

नवादा: दिनों-दिन कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को जागरूक करने में लगी हैं. कोरोना वायरस का असर आम जनजीवन पर भी साफ देखा जा सकता है. लोग घरों में दुबके हैं. वहीं, ज्यादातर लोग मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.

कोरोना के कारण मास्क की बिक्री काफी बढ़ गई है. लोगों ने कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए मास्क का उपयोग करना शुरू कर दिया है. लेकिन, जितनी डिमांड है उसकी अपेक्षा बाजार में मास्क उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऐसे में आमलोग दोगुने से अधिक दामों पर मास्क खरीदने को मजबूर हैं. अगर बात करें सैनिटाइजर की तो वह भी आउट ऑफ स्टॉक है.

मास्क खरीदते ग्राहक

80 रुपये में बिक रहा 30 रुपये का मास्क

मास्क की कालाबजारी का हाल ये है कि नवादा के कई मेडिकल स्टोर पर 30 रुपये वाला मास्क 80 रुपये में बिक रहा है. लोगों में भय इस कदर है कि वे इसे खरीदने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं, बाजार में मास्क खरीदने आये ग्राहकों का कहना है कि शहर में मास्क की काफी किल्लत है एक तो मिलता नहीं है. अगर मिलता भी है तो 20 से 30 रुपये वाला 70-80 रुपये में लेने होता है. वहीं, दुकानदार का कहना है कि मास्क की जितनी डिमांड है उतनी सप्लाई आ नहीं रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार में कोरोना का अपडेट

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. भारत में कोरोना वायरस से अबतक 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण का खौफ बिहार में भी लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब तक 278 लोगों को निगरानी में रखा गया है. कोरोना वायरस को लेकर बिहार में भी 31 मार्च तक तमाम शिक्षण संस्‍थानों को बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details