नवादा : प्रदेश में महामारी की तरह फैल रहे कोरोना माई का आगमन नवादा में भी हो चुका है. जिस कोरोना को अब तक लोग महामारी समझ रहे थे, उसे अब कोरोना माई यानी भगवान का संज्ञा दे दिया है और लोग बड़े ही विधि विधान के साथ उसकी पूजा पाठ भी कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के कादिरगंज स्थिति सकरी नदी के किनारे कोरोना माई की पूजा को लेकर महिलाओं का जनसैलाब उमर पड़ा.
चूड़ा-दही का लगाया गया भोग
महिलाएं स्नान कर प्रसाद, फूल, अगरबत्ती लेकर भारी संख्या में पहुंची. कई तो ढोल नगाड़े के साथ नदी किनारे पहुंची और कोरोना माई के गीत गाकर पूजा अर्चना की. प्रसाद स्वरूप, महिलाओं ने चुरा दही, अरबा चावल का भोग और अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना कर सभी सामग्रियों को जमीन के अंदर गाड़ दिया.