नालंदा:देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन (Gandhi Jayanti) को देशभर में मनाया जा रहा है. इस दिन को स्वच्छता दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है. इस कड़ी में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) ने बिहार शरीफ के अनुग्रह नारायण पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
इसे भी पढ़ें- गांधी जयंती स्पेशल: चंपारण का 'राजकुमार'.. जिनकी वजह से गांधी बने 'महात्मा'
इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें स्वच्छता का संदेश दिया था. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के जरिए लोग तरह-तरह की बीमारियों के बच सकते हैं. क्योंकि गंदगी के कारण कई तरह की बीमारियां पनप रही है. हमे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छता का संदेश देना है. लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.