नवादा: जिले में बच्चा चोर का शोर मचाकर मॉब लिंचिंग जैसे अपराध की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसमें जिस व्यक्ति की किस्मत ठीक रहती है वह अधमरा होकर बच जाता है. नहीं मौत निश्चित है.
बच्चा चोर समझकर युवक की पिटाई
ताजा मामला बुधवार की रात्रि जिले के कौआकोल थानाक्षेत्र का है. जहां ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर जमकर उसकी पिटाई कर दी. जिसे जख्मी हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. थम नहीं रहा बच्चा चोर का अफवाह, एक और निर्दोष हुआ शिकार युवक का इलाज जारी
जख्मी युवक चुन्नू कुमार के चाचा जयप्रकाश यादव ने कहा कि मेरा भतीजा ताजिया जुलूस में शामिल होने गया था. जहां एक बच्चा उससे भीड़ में टकरा गया. जब बच्चा टकराकर गिर गया, तो वह उसे उठाने लगा. रोते बच्चे को देख भीड़ ने अफवाह उड़ा दी कि यह बच्चा चोर है. जबकि पिटता युवक बार-बार कह रहा था कि मेरा घर पास में पुरानी टोला में है और मैं चुन्नू कुमार हूं. लेकिन भीड़ ने एक नहीं सुनी और युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसे जख्मी हालत में नवादा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया.