नवादा: बिहार के नवादा में प्रसूता की मौत की मौत का मामला सामने आया है. घटना नवादा सदर अस्पताल का है, जहां प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि नेमदारगंज थाना के ननौरी गांव निवासी राजीव कुमार की पत्नी पूनम कुमारी को 5 तारीख को प्रसव के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला का प्रसव भी ठीक से हो गया. इसी बीच आज प्रसूता की मौत हो गई उसके बाद प्रसूता वार्ड में मौजूद रही चिकित्सक सीमा कुमारी ने उसे रेफर कर दिया.
पढ़ें-प्रसूता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप
क्या कहते हैं परिजन?: परिजनों ने बताया कि जब पूनम कुमारी की मौत हो गई तो डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. साथ ही खून की कमी के कारण मौत होने की बात कही गई. हमने पूनम को यहां प्रसव के लिए भर्ती किया था लेकिन डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के कार्यालय को घेरे लिया. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर सीमा कुमारी पर मामला दर्ज किया जाए और जल्द कार्रवाई की जाए.
"जब पूनम कुमारी की मौत हो गई तो डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. साथ ही खून की कमी के कारण मौत होने की बात कही गई. हमने पूनम को यहां प्रसव के लिए भर्ती किया था लेकिन डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गई है."- परिजन
पहले भी हुई ऐसी घटनाएं: बते दें कि नवादा सदर अस्पताल में यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार प्रसव कराने आई महिलाओं की मौत हो चुकी है. हालांकि इस पर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. एक बार फिर प्रसव कराने आई महिला की मौत हुई है, जिसके बाद से उसके परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. अब देखना है कि सदर अस्पताल प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है.