बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरपी कॉलेज को मिली मान्यता, ग्रेजुएशन के लिए छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर

आरपी कॉलेज के प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मान्यता मिल गई है. अब आरपी कॉलेज में स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्र अपना नामांकन करा सकेंगे.

By

Published : Dec 18, 2020, 8:17 PM IST

RP Collage
आरपी कॉलेज

नवादा: जिले के हिसुआ प्रखंड के मटुक बिगहा गांव में बने आरपी कॉलेज को बिहार सरकार ने स्नातक कोर्स के लिए मान्यता दे दी है. आरपी कॉलेज के प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मान्यता मिल गई है. अब आरपी कॉलेज में स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्र अपना नामांकन करा सकेंगे.

सरकार द्वारा दी गई अनुमति से कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों में काफी खुशी देखी गई. शिक्षकों और कर्मचारियों ने इसके लिए बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.

आरपी कॉलेज को मान्यता मिलने से हिसुआ प्रखंड के छात्रों को सुविधा मिली है. अब छात्रों को ग्रेजुएशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. वे घर पर रहकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि इससे हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के गरीब छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details