बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में कुरियर कंपनी के कर्मी से दिनदहाड़े साढ़े 8 लाख की लूट - नवादा में कर्मी से लाख की लूट

नवादा में कुरियर कंपनी के कर्मी से दिनदहाड़े 8 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इसको लेकर थाना को सूचना दी गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

nawada
कुरियर कंपनी के कर्मी से 8 लाख की लूट

By

Published : Aug 24, 2020, 8:35 PM IST

नवादा:जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रजौली-गया पथ पर करमाकला गांव के पास डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कर्मी से 8.68 लाख लूट लिये. घटना के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गये.

थाना को दी गई सूचना
इसकी सूचना रजौली थाना को दी गई. सूचना मिलते ही रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक अपराधी पुलिस की पहुंच से बाहर है.

क्या कहते हैं कर्मचारी
डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी सुनील कुमार निराला ने बताया कि वह सिरदला से 8 लाख 68 हजार 225 रुपये लेकर उसे जमा करने के लिए एसबीआई रजौली जा रहे थे. इसी बीच उसका पीछा कर रहे काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी करमा कला गांव के पास अचानक उससे झोला छीन कर भागने लगे.

मौके से फरार हुए अपराधी
जब कर्मचारी ने अपराधियों का विरोध किया तो, उसमें से एक युवक ने पिस्टल लहराते हुए कहा कि रुको नहीं तो गोली मार देंगे. जिससे कर्मी डर गए और तीनों अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर रजौली की ओर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details