नवादा: बिहार के नवादा जिले में अपराधियों ने बिहार पुलिस के रिटायर्ड दारोगा के घर में डकैती (Robbery In Nawada) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. रिटायर्ड दारोगा और उनकी पत्नी को बेहोश कर डकैती की घटना को अंजाम दिया (Robbery in Retired Daroga House) गया है. कुल 25 से 30 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की पुष्टि पीड़ित रिटायर्ड दारोगा कामेश्वर प्रसाद यादव ने की है. डकैती की यह वारदात रजौली थाना क्षेत्र (Rajauli Police Station In Buxar) के मुरहेना गांव की है. स्थानीय पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.
पढ़ें-राजधानी के शास्त्री नगर थाना परिसर में चोरों का आतंक, महिला ASI के घर चोरी
"रात में कैसे अपराधी घर में आये और इस घटना को अंजाम दिया मुझे कुछ भी पता नहीं है. घटना के बारे में कुछ याद नहीं है. सुबह जब उठे तो दोनों पति-पत्नी को नशा जैसा लग रहा था. पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था. चोर घर से सभी बेशकीमती सामान लेकर चलते बने. कुल 25 से 30 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है."-कामेश्वर प्रसाद यादव, रिटायर्ड दारोगा